नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आम लोगों कों सुरक्षित और स्वस्थ खान-पान की आदतों से जोड़ने के लिए देशभर में फूड स्ट्रीट बनेंगे। इस कड़ी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर कैंपस में पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। इसका नाम प्रसादम रखा गया है जिसमें श्री अन्न से बने उत्पादों के साथ ही अनेक तरह के व्यंजन उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर शहर की अपनी फूड स्ट्रीट होगी, जिससे पूरे देश में स्वस्थ भोजन की पहुंच सुनिश्चित होगी। उज्जैन के इस फूड स्ट्रीट में कुल 939 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 19 दुकानें लगाई गई हैं।
लखनऊ में खुला केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान
लखनऊ में केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान चालू हो गया है। इसके उद्घाटन के दौरान केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई ने कहा कि होम्योपैथी को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए नये होम्योपैथी मेडिकल कॉलजों और संस्थानों की शुरुआत के साथ रिक्त पदों पर भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय, आयुष सेवाओं की बेहतर पहुंच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन लागू है। सरकार का लक्ष्य आयुष पद्धतियों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के साथ राष्ट्रीय निर्माण में भागीदार बनाना है।