स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Global Initiative on Digital Health हुआ लॉन्च

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने WHO की ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH) के सार्वजनिक लॉन्च कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। GIDH को G20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा अपनाया गया था।

स्वास्थ्य क्षेत्र में साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण

डॉ मंडाविया ने कहा कि GIDH पर WHO के साथ हमारा सहयोग डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम को बदलने की दिशा में हमारी साझा प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। G20 शिखर सम्मेलन के न्यू डेल्ही लीडर्स डिक्लेरेशन ने भी WHO के ढांचे के भीतर GIDH की स्थापना का स्वागत किया। यह वैश्विक दक्षिण में डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के लोकतंत्रीकरण में मदद करेगा। उन्होंने WHO-SEARO (दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र) के निदेशक से क्षेत्र में जीआईडीएच को लागू करने का भी आग्रह किया।

Related posts

 कोविड-19: World Health Assembly में Super Humans के लिए बजी ताली

Ashutosh Kumar Singh

कोरोना के नये वैरिएंट से ब्रिटेन के बुजर्ग हो रहे शिकार

admin

केरल में निपाह वायरस से हेल्थ एक्सपर्ट चिंतित

admin

Leave a Comment