स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

कोविड-19 पर दिल्ली के इन क्षेत्रों ने पाई विजय

कोविड-19 पर दिलशाद गार्डन के बाद दिल्ली के कुछ अन्य क्षेत्रों ने भी सफलता पाई है। गायत्री सक्सेना की रिपोर्ट

नई दिल्ली/ एसबीएम
दिल्ली सरकार दिल्ली में बढ़ रहे मामलों के देखते हुए बहुत सक्रिय है। पिछले दिनों दिल्ली के दिलशाद गार्डन को कोविड-19 फ्री जोन घोषित किया गया था। इसमें अब कोई और क्षेत्रों का नाम जुड़ गया है। दिल्ली सरकार कि सक्रियता का सार्थक नतीजा दिखने लगा है।

इसे भी पढ़ें-पीएम केयर फंड में अपनी पुरस्कार राशि दान देने वाली इस डॉक्टर को प्रणाम!

वसुंधरा एंक्लेव, राजौरी गार्डन और खिचड़ीपुर क्षेत्र में कोविड-19 के मामले आने बंद हो गए हैं। इन क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
इस बावत दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया है कि कोविड-19 हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिलने लगे है। उन्होंने कहा कि दिलशाद गार्डन के बाद वसुंधरा एंक्लेव, राजौरी गार्डन और खिचड़ीपुर में 15 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं  आया है।

इसे भी  पढ़ें- जानें कोविड-19 का ‘रामबाण दवा’ कैसे बना ‘भीलवाड़ा मॉडल’

इस सफलता पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि वसुंधरा और खिचड़ीपुर में  ऑपरेशन शील्ड को सफल  बनाने में  स्थानीय लोगों ने शानदार भूमिका निभाई है।  उन्होंने कहा कि यदि लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते तो इस महामारी  से युद्ध करना संभव नहीं हो पाता।
निश्चित रूप से दिल्ली सरकार एवं आम नागरिकों ने मिलकर दिल्ली को कोविड-19 से लड़ने का जो संकल्प लिया है, वह सफल होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों को और कड़ाई से पालन करने की जरूरत है।

Related posts

एनीमिया नेशनल राइड का मकसद महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता लाना

admin

3 ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

admin

दो वर्षों में भारत ने विकसित किए चार स्वदेशी कोराना वैक्सीन

admin

Leave a Comment