स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Good news : जन औषधि की गुणवत्ता को सराहा दूसरे देश के मंत्री ने

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कैरेबियन द्वीप के सेंट किट्स एंड नेविस के विदेश मामलों के मंत्री डॉ. डेन्ज़िल डगलस ने अपने प्रतिनिधियों के साथ PMBI (जन औषधि) के उच्च तकनीक वाले केंद्रीय गोदाम का दौरा किया और विदेशी देशों को जन औषधि दवाओं की आपूर्ति की प्रक्रिया एवं गुणवत्ता को समझा। उन्होंने सस्ती दवा उपलब्ध कराने वाली भारत सरकार की पहल की सराहना की और इस क्षेत्र में आपसी सहयोग की आशा व्यक्त की। उनके साथ निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी थे।

लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के लिए अभियान लान्च

स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने लिम्फेटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन के लिए द्विवार्षिक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान के दूसरे चरण को लॉन्च किया। इसका लक्ष्य बिहार, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 63 जिलों को शामिल करना है जिसमें घर-घर जाकर निवारक दवाओं को खिलाने की सुविधा होगी। उन्होंने उन्मूलन प्रयासों के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा प्रदान करने के लिए ‘लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन पर संशोधित दिशानिर्देश’ और IEC सामग्री का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आगामी MDA दौर में सफलता सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि सभी पात्र आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा इन दवाओं का सेवन करे।

Related posts

JN.1 वैरिएंट के 196 मरीज भारत में : रिपोर्ट

admin

Brain और Spine के रोगियों को दो दिन मिलेगी मुफ्त सलाह

admin

भविष्य की अर्थव्यवस्था की जरूरत कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप

admin

Leave a Comment