स्वस्थ भारत मीडिया
काम की बातें / Things of Work

डॉ. ममता ठाकुर ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में बालिकाओं को किया जागरुक

नई दिल्ली/ 24.07.18
दिल्ली भारत विकास फाउंडेशन भवन में सर्वाइकल कैंसर को लेकर बालिकाओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर ने बालिकाओं सर्वाइकल कैंसर से बचने के उपाय बताए। डॉ. ठाकुर पूरी दिल्ली में सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता कैंपेन  चला रही हैं। इस अवसर पर भारत विकास परिषद पूर्वी दिल्ली की अध्यक्ष शारदा जैन भी उपस्थित रहीं। इस आयोजन से दर्जनों बालिकाओं को फायदा हुआ। स्वस्थ भारत के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने डॉ. ममता ठाकुर के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर डॉ. ममता ठाकुर की तरह और डॉक्टर भी एडवोकेसी क्षेत्र में आगे आएं तो लोगों को निश्चित रूप से बीमारियों से बचाव के बारे में ज्यादा त्वरित गति से जागरुक किया जा सकेगा।

Related posts

New way found to enhance strength and ductility of high entropy alloys

बच्चों! क्या आप अपने स्वास्थ्य को जानते हैं…

यह वीडियो सभी माताओं को जरूर देखनी चाहिए, आप अपने बच्चों को कहीं 'कैंसर' तो नहीं खिला रही हैं…

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment