स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बिहार में 30 प्लस उम्र वालों का बनेगा हेल्थ कार्ड

अजय वर्मा

पटना। बिहार में 30 पार लोगों का अब हेल्थ कार्ड बनेगा। उसमें उनकी बीमारी, उपचार, टेस्ट रिपोर्ट और फॉलोअप की जानकारी रहेगी। जरूरत पड़ने पर 6 महीने बाद पुनः नया कार्ड बनाया जायेगा।

होगी पांच रोगों की जांच

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी पहल की है। अस्पताल में आने वाले 30 से अधिक उम्र वालों का बीपी, सुगर, कैंसर समेत 5 रोगों की जांच की जायेगी। सारे ब्योंरे हेल्थ कार्ड में अंकित होंगे। NPCDCD (-National Program for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Disease and Stroke) की तरफ से गैर संचारी रोगों की जांच करायी जा रही है। यह अभियान सदर अस्पतालों में 1 अगस्त से शुरु हो चुका है। 15 अगस्त से यह पूरे बिहार के अस्पतालों में लागू हो जायेगा।

सभी सिविल सर्जनों को निर्देश

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेषक संजय कुमार सिंह ने इस बारे में सभी सिविल सर्जनों को निर्देश भेजा है। हर श्रेणी के अस्पतालों में हेल्थ कार्ड भेजे जा रहे हैं। जांच में अगर किसी को कैंसर निकला तो उसे उपचार के लिए भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा। वैसे अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जांच में पैसा मरीजों का लगेगा या सरकार का।

Related posts

पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचने में नीतीश को लगे 328 घंटे, लोगों ने कहा वापस जाओ

उच्च रक्तचाप और मधुमेह नियंत्रण के लिए 75/25 योजना

admin

बिलासपुर नसबंदी मामला, दवा कंपनी का मालिक और बेटा गिरफ्तार

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment