स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

कोविड-19 पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी यह अच्छी खबर

कोविड-19 को तीसरे स्टेज में जाने से रोकने में भारत सफल हुआ है। ऐसा कहना है स्वास्थ्य मंत्री का। पढ़े आशुतोष कुमार सिंह की पूरी रपट

नई दिल्ली/ एसबीएम

कोविड-19 के तीसरे स्टेज में जाने से बच गया है भारत

स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 पर कई नई जानकारियों अवगत कराया है। 24 अप्रैल को हुई इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ‘देश में लगभग साढ़े 5 लाख टेस्ट हो चुके हैं। अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4% से ज्यादा नहीं बढ़ी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबके प्रयासों से हम अपने देश को तीसरे स्टेज पर जाने से बचा पाए हैं।’ उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि, ‘इस बीमारी को कंट्रोल करने में हम बेहतर स्थिति में हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। जहां ज्यादा तकलीफ है वहां हम आपके सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा है,ताकि हमें फीडबैक मिले कि हम आपकी और कैसे मदद कर सकें।’
आयुर्वेदाचार्यों ने कहा कोरोना को आयुर्वेद हरा सकता है

कोविड-19 से लड़ाई में हम बेहतर स्थिति में है

‘अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर मात्र 3 प्रतिशत है और रिकवरी रेट भी बेहतर है। मार्च में हमारे यहां कोविड के जो मरीज 3 दिन में दो गुने हो रहे थे आज अप्रेल में 9 दिन में डबल हो रहे हैं।’- स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. हर्षवर्धन  के शब्द

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि, ‘हम सभी पिछले साढ़े तीन महीने से कोविड-19 महामारी से भरपूर मुकाबला कर रहे हैं। इसके लिए मैं आप सभी के संयम, धैर्य और हिम्मत की प्रशंसा करता हूं। कोविड के संकट को भांप कर आप सभी को 17 जनवरी को ही जागरूक कर दिया गया था। आज इसी का परिणाम है कि दुनिया में हम हर दृष्टि से बेहतर स्थिति में हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि, आप सभी की एकजुटता से की गई मेहनत आज रंग ला रही है। अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर मात्र 3 प्रतिशत है और रिकवरी रेट भी बेहतर है। मार्च में हमारे यहां कोविड के जो मरीज 3 दिन में दो गुने हो रहे थे आज अप्रेल में 9 दिन में डबल हो रहे हैं।’
उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है नई कार्य-संस्कृति अपनाना

कोविड-19 के खराब टेस्ट किटों को वापस भेजा जाएगा

स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक में टेस्ट किटो का भी सवाल उठा। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ‘जहां तक टेस्ट किटों का सवाल है खराब किटों को वापस किया जाएगा या उनके बदले दूसरी किट मंगाई जाएंगी। इस संबंध में WHO की स्पष्ट गाइड लाइंस अभी आ रही हैं।’

आयुष डॉक्टरों के लिए बड़ी खबर, मिला कोविड-19 पर शोध का अधिकार

Related posts

Swasthya sansad 24-दिनचर्या से जुड़ा है बुजुर्गो का स्वास्थ्य : गोलोक बिहारी

admin

बजट 2016-17: 3000 हजार जेनरिक स्टोर खुलेंगे

Ashutosh Kumar Singh

देश के 201 जिले हुए ओडीएफ मुक्त, स्वच्छता ही सेवा है का मंत्र कर रहा है काम

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment