स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

32 करोड़ हाथों में पहुंचा आयुष्मान कार्ड

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। विगत् 5.6 वर्षों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने भारत के स्वास्थ्य इकोसिस्टम को बहुत ही मजबूत किया है। करोड़ो लोगों को इसका लाभ मिला है। सरकार इस योजना के तहत तकरीबन 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये की वार्षिक स्वास्थ्य कवर दे रही है। पिछले दिनों जारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत 32 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। बावजूद इसके अभी करोड़ों लोग ऐसे हैंए जिन्होंने जानकारी के अभाव में अथवा जानकारी होते हुए भी अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है।

ऐप तक पहुंचने के लिए QR कोड जारी

सस्ता इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में इस योजना का महती रोल है। सस्ता इलाज और सस्ती दवा उपलब्ध कराकर गरीबों को राहत देने के अभियान में लगे जेनमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कार्ड से वंचित लोगों लोगों की सुविधा के लिए सोशल मीडिया पर एक QR कोड साझा किया है जिसको स्कैन करके आयुष्मान ऐप के लिंक पर पहुंच सकते हैं। वहां पात्रता जांचने के साथ-साथ पात्र होने पर लोग आयुष्मान कार्ड खुद बना सकते हैं। इस ऐप से कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की आयुष्मान पात्रता की जांच कर सकता है और आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पात्र लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद कर सकता है।

Related posts

कोरोना को काबू करने के प्रयासों पर भारत को मिला पोर्टर पुरस्कार

admin

कोविड-19 से कैसे लड़ रहा है हमारा पड़ोसी बांग्लादेश

Ashutosh Kumar Singh

महावीर कैंसर संस्थान में पेट के कैंसर के लिए नयी सुविधा जल्द

admin

Leave a Comment