बीबीआरएफआई ने की अनूठी पहल। ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता का किया आयोजन, जितने वालों को मिलेगा नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र
नई दिल्ली/ एसबीएम
लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव मुक्त बनाने के लिए ब्रेन बिहेवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया का एक अनोखा प्रयास किया है। संस्था आर्टसिक (ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन) आयोजन को सहयोग कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। यह प्रतियोगिता 1 मई 2020 लेकर 6 मई 2020 तक चलेगा। आयोजन में रोटरेक्ट क्लब (कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय) का खास भूमिका है।
आप भी जीत सकते है नगद पुरस्कार
इस ड्राइंग प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागीयों को कैश पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट अन्य सभी प्रतिभागियों को भी दिया जाएगा तथा प्रथम पुरस्कार में ₹2500, द्वितिय पुरस्कार में ₹1000, तथा तृतीय पुरस्कार में ₹500 दिया जाएगा।
7 मई को परिणाम आएगा
रिजल्ट 7 मई 2020 को www.bbrfi.org तथा www.facebook.com/brainoscope पर एनाउंस किया जाएगा। इस आयोजन से जुड़े गाइडलाइंस और जजिंग क्राइटेरिया वेबसाइट पर जा कर आप देख सकते हैं।
कौन हैं जज?
इस प्रतियोगिता में तीन विख्यात लोग जज के रूप में होंगे जिसमें से पहला नाम डॉ रश्मि शर्मा (पूर्व संग्रहाध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल भवन), दूसरा नाम श्रीअभिनव आचार्य (निदेशक, ब्रेन बिहेवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया), तथा तीसरा नाम श्री सवी सावरकर (असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ आर्ट) हैं।