अजय वर्मा
नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के पास पोर्टेबल अस्पताल भी है जो आपात स्थिति में उपचार, टेस्ट और सर्जरी की सुविधा से लैस है। ऐसा एक पोर्टबल अस्पताल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन लगा था। यह आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब-भीष्म है। यह कई उपकरणों से लैस है। महज आठ मिनट में इसे स्थापित किया जा सकता है। इसमें एक मिनी आईसीयू, एक ऑपरेशन थिएटर, खाना पकाने का स्टेशन, भोजन, पानी, एक बिजली जनरेटर, ब्लड टेस्ट के उपकरण, एक एक्स-रे मशीन आदि है।
उपचार की सारी सुविधाएं
इस पोर्टेबल अस्पताल में 25 क्यूब्स प्रमुख है जिसमें जलने, फ्रैक्चर, छाती की चोटों, रीढ़ की हड्डी की चोटों और लगभग 10 सिर की गंभीर चोटों वाले रोगियों को संभालने में सक्षम हैं। यह पोर्टेबल अस्पताल 200 से अधिक रोगियों का इलाज कर सकता है। इसमें लगे क्यूब्स हल्के और पोर्टेबल हैं और इन्हें एयरड्रॉप से लेकर ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन तक कहीं भी तेजी से तैनात किया जा सकता है।