स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

हेल्थ सेक्टर में भारत को मिली बड़ी सफलता

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारत को खसरा और रूबेला रोग से निपटने के लिए अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रेडक्रॉस मुख्यालय में प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वाशिंगटन डीसी में राजदूत और मिशन की उप प्रमुख श्रीप्रिया रंगनाथन ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से प्राप्त किया। खसरे और रूबेला साझेदारी में एक बहु-एजेंसी योजना समिति शामिल है, जिसमें अमेरिकन रेड क्रॉस, BGMF, GAVI, US CDC, UNF, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ शामिल हैं।

कई चुनौतियां पार कर मिली सफलता

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश ने खसरा और रूबेला रोगों में कमी लाने के लिए कई चुनौतियों का सामना किया है। भारत ने एक श्रृंखला के माध्यम से खसरा और रूबेला रोगों के प्रकोप को रोकने में उल्लेखनीय प्रगति की है। उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में खसरा-रूबेला (MR) टीकाकरण अभियान और वंचित आबादी तक पहुंचने के लिए नवीन रणनीतियों, सुदृढ़ निगरानी प्रणालियों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 50 जिलों में लगातार खसरे का कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि 226 जिलों में पिछले 12 महीनों में रूबेला का कोई मामला नहीं मिला है। MR वैक्सीन 2017 से टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा है।

Related posts

India to explore novel blood plasma therapy for COVID-19

Ashutosh Kumar Singh

राजनीतिक रंग में रंगा बिलासपुर नसबंदी मामला

Ashutosh Kumar Singh

अंगदान के लिए जागरूकता फैलानी होगी : राष्ट्रपति 

admin

Leave a Comment