स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारत ने 2014-23 के बीच 396 विदेशी उपग्रहों का किया प्रक्षेपण

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014-23 की अवधि के दौरान भारत द्वारा प्रक्षेपित किए गए विदेशी और घरेलू उपग्रहों की संख्या क्रमशः 396 और 70 रही जबकि 2003-13 की अवधि के दौरान भारत द्वारा प्रक्षेपित विदेशी और घरेलू उपग्रहों की संख्या क्रमशः 33 और 31 थी।

प्रक्षेपण से मिला भारी राजस्व

20 दिसंबर को लोकसभा में उन्होंने एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2014-23 के दशक के दौरान उपग्रह प्रक्षेपण से 15.7 करोड़ डॉलर और 26 करोड़ यूरो का राजस्व प्राप्त हुआ। 2003-13 के दशक के दौरान यह आंकड़ा क्रमशः 1.5 करोड़ डॉलर और 3.2 करोड़ यूरो था। डॉ. सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष विभाग को आवंटित वार्षिक बजट वित्त वर्ष 2013-14 के 6,792 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 12,544 करोड़ हो गया है।

Related posts

टीबी की दवा का अभाव, संकट में मरीज

admin

बच्चियों को इसी साल से मिलेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन

admin

Researchers focus on inactivated virus vaccine for novel corona virus

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment