स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

सफदरजंग अस्पताल में एकीकृत चिकित्सा केंद्र चालू

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एकीकृत चिकित्सा केंद्र का आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार और आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपाडा महेंद्रभाई कालूभाई और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित थे।

एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का लक्ष्य

इस अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयुष और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण दोनों मंत्रालय एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खुशी की बात है कि एक दिन पहले ही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने दिल्ली एम्स के साथ एक समझौता किया जो सफदरजंग अस्पताल के समान ही है।

हर एम्स में मिलेगी यह सुविधा

 

डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में एकीकृत चिकित्सा के लिए एक अलग खंड स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जो पारंपरिक उपचार के साथ पारंपरिक चिकित्सा को जोड़ती है। सरकार ने ध्यान, योग और सभी पहलुओं तथा गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले मंचों पर डेढ़ लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए हैं। आने वाले दिनों में सभी एम्स में एकीकृत चिकित्सा के लिए एक अलग विभाग बनाने और अनुसंधान की व्यवस्था हो रही है। एकीकृत दृष्टिकोण बीमारियों को दूर रखने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

चिकित्सा का भविष्य एकीकरण में ही

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर तनुजा मनोज नेसारी ने कहा कि चिकित्सा का भविष्य एकीकरण में निहित है और सफदरजंग अस्पताल में पंचकर्म, योग, जीवन शैली और संबंधित बुनियादी ढांचे जैसे कई उपचार उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए दिल्ली एम्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

Related posts

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में स्थापित होगा कोविड-19 परीक्षण केंद्र

Ashutosh Kumar Singh

कोविड-19 के खिलाफ रक्त प्लाज्मा थेरैपी की संभावना तलाशता भारत

Ashutosh Kumar Singh

2025 तक देश कवर होगा डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क से

admin

Leave a Comment