नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। महाराष्ट्र में छात्र जल्द ही मराठी में MBBS कर सकेंगे। इसका मकसद वैसे छात्रों की मदद करना है जिन्हें अंग्रेजी में चिकित्सा का अध्ययन करना मुश्किल लगता है। इस कदम से विभिन्न पृष्ठभूमि के युवाओं के लिए डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के दरवाजे खुल जाएंगे। हाल ही अपने महाराष्ट्र दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी। इसके अलावा राज्य में 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का उद्घाटन भी किया जो जो अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, मुंबई, अंबरनाथ, नासिक, जालना और हिंगोली में हैं।
ESIC भी खोलेगी 10 मेडिकल कॉलेज
उधर एक और फैसले में मोदी सरकार 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी हुई है। ये फैसले प्रधानमंत्री के 2029 तक 75,000 मेडिकल सीटें जोड़ने के वादे के अनुरूप हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय डॉ मनसुख मंडाविया के अनुसार पंजाब के लुधियाना, दिल्ली के बसईदारापुर, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश के नोएडा और वाराणसी, झारखंड के रांची, मध्य प्रदेश के इंदौर, असम के गुवाहाटी बेलटोला, गुजरात के नरोदा-बापूनगर और महाराष्ट्र के अंधेरी में खुलेंगे। इन सबमें नयी और आधुनिक सुविधाएं होंगी।