नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) पर अपडेट देते हुए लोकसभा में बताया कि मार्च 2024 में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायकों के 37 लाख परिवारों को इस योजना में शामिल किया जा सुका है। 29 अक्टूबर 2024 से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार देने के लिए इस योजना का का विस्तार किया गया। 30 नवंबर तक तक लगभग 36 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है।
NP-NCD को मिल रही मजबूती
एक अन्य सवाल पर श्री जाधव ने बताया कि वंचित क्षेत्रों में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NP-NCD) को मज़बूत करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए। इसके तहत, 770 जिला NCD क्लीनिक, 372 जिला डे केयर सेंटर, 233 कार्डियक केयर यूनिट और 6410 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह के कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर सहित सामान्य NCD की जांच, प्रबंधन और रोकथाम के लिए जनसंख्या आधारित पहल की शुरूआत हो चुकी है।
भारत में प्रजनन दर 2.0 : अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने परिवार नियोजन एवं जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति का अपडेट देते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-21) के अनुसार भारत ने 2.0 की कुल प्रजनन दर हासिल की है जो राष्ट्रीय जनसंख्या नीति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की टीएफआर के अनुरूप है। सरकार गर्भधारण के समय और अंतर के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती है। इसके अलावा भी कई उपाय किये गये हैं।