स्वस्थ भारत मीडिया
Uncategorized कोविड-19 / COVID-19

सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में दान की एक माह की सैलरी, सांसद निधि से पहले ही दे चुके हैं 50 लाख रुपये

नई दिल्ली/एसबीएम
जब भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है, ऐसे में सभी समर्थवान मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश-दुनिया के लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी एक माह की तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।
इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा हेतु जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं।

बीजेपीअध्यक्ष की अपील का असर

ध्यान देने वाली बात यह है कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सभी सांसदों से अपनी एक माह की सैलरी पीएम रिलिफ फंड में दान करने की अपील की थी। इस अपील को ध्यान में रखते हुए अभिनेता रवि किशन ने अपनी एक महीने की सैलरी दान करने की घोषणा करते हुए कहा कि, इस समय देश कोरोना-संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश भर की सभी सकारात्मक शक्तियों को एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है।

गोरखपुरके लोग हैंं खुश

उन्होंने अपील की जो भी समर्थवान है वो पीएम रिलिफ फंड में दान करे। सांसद रवि किशन के इस निर्णय से उनके क्षेत्र के लोग खुश हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके सांसद जनसरोकार के मामलों में कभी पिछे नहीं हटते।

Related posts

Big Effect of Corona virus situation on the youth and kids

Ashutosh Kumar Singh

कोविड-19 पर भारत-भूटान की हुई बातचीत

Ashutosh Kumar Singh

झारखंड में राजपत्रित पशु चिकित्सा अधिकारी के जगह पर अराजपत्रित कृषि अधिकारी की नियुक्ति

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment