स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, बतौर बूस्टर लगेगा

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना की आहट को देखते हुए केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जायेगा।

नाम है iNCOVACC

मीडिया की खबरों के अनुसार भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है। यह सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए पैसे देने होंगे। वैक्सीनेशन प्रोग्राम में इसे शामिल कर लिया गया है। इस नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसका नाम BBV154 था। इसे नाक के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा। शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन को ब्लॉक कर सकेगी। इसके लिए हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Related posts

हैदराबाद में गैर-संचारी रोगों पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

admin

एक साल में कोरोना वैक्सीनेशन @ 220 करोड़ पार

admin

कई शहरों को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार

admin

Leave a Comment