नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भारत में टयूबबरकलोसिस TB) उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य मंत्रालय 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान शुरू करने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हरियाणा के पंचकूला से इस सघन अभियान की शुरुआत करेंगे। 33 राज्यों के 347 जिलों में लागू की जाने वाली इस पहल को खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है।
Car-T-सेल को दूसरे चरण की मंजूरी
Car-T-सेल थेरेपी के दूसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। इस थेरापी की प्रभावशीलता रक्त कैंसरों में अधिकतम देखी गई है-खासकर एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया, नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा और मल्टीपल मायलोमा में। IIT मुंबई और टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के शोधकर्ताओं ने इसे विकसित किया और परीक्षण के बाद 2021 में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मिली। अब इसके दूसरे चरण के परीक्षणों को मंजूरी दी गई है। यह टाटा मेमोरियल सेंटर और कुछ अन्य अस्पतालों में किए जा रहे हैं।
SC-ST के लिए कई स्वास्थ्य योजनाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत केंद्र सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी सहित सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार के लिए दर्जन भर कार्यक्रम चला रही है। इसमें जननी सुरक्षा योजना (JSY), जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK), प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA), ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND), प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (RCH) पोर्टल, मातृ एवं शिशु सुरक्षा (MCP) कार्ड आदि प्रमुख हैं।