स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

हिंदी फिल्म ‘पलक’ का गीत नीला गगन…रिलीज

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। ब्रान्डेक्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और चित्रगुप्त आर्ट्स व युनि प्लेयर्स फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘पलक’ का सांग नीला गगन… लखनऊ के रेडियो सिटी ऑफिस में रिलीज किया गया। इस कार्यक्रम में ‘पलक’ का केक भी कटा गया। नेत्रदान पर आधारित यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही।

एक गीत और हो चुका है जारी

इससे पहले भी ब्रान्डेक्स म्यूजिक पर ‘पलक’ का गीत ‘शगुन आये, मुकम्मल ये जिन्दगी… देश-विदेश में पसंद किया गया। लोगों का कहना है कि काफी दिन बाद पारंपरिक गीत सुनने को मिल रहा है जो राजश्री फिल्म्स की याद दिला रहा है। गायिका शीतल की खूबसूरत आवाज में लोगों को कर्णप्रिय भी लग रहा है। इसके गीतकार और म्यूजिक निदेशक अशोक शिवपुरी हैं। लखनऊ में बनी ‘पलक’ के निदेशक शैलेश श्रीवास्त्व व लेखक अंकुर खत्री है। सांग रिलीज के अवसर पर अभिनेता शैलेंद्र कुमार, विक्रम शर्मा, मोहित अवस्थी, ओम प्रकाश गुप्ता, अभिनेत्री मुस्कान खान, अदिति दीक्षित, पुनीता अवस्थी, आयुषी पाल, संजना शर्मा, आभा माथुर, लेखक अंकुर खत्री व निर्माता मधुप श्रीवास्त्व उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना-वार या बायोलॉजिकल वार

Ashutosh Kumar Singh

श्रीपद येस्सो नाइक 12 दिसंबर, 2015 को वाराणसी में आरोग्य मेले का उद्धाटन करेंगे

Ashutosh Kumar Singh

जर्मनी सम्पूर्ण स्वास्थ्य और स्थिरता पर एआई पहल को तैयार

admin

Leave a Comment