नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। एक हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने ऐसी प्रभावी कंपाउंड की खोज की है जो शुगर लेवल और डायबिटीज रोगियों में बढ़ने वाली फैट की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती है। जापान के कुमामोटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किए गए इस कंपाउंड को कई मामलों में विशेष प्रभावी माना जा रहा है। वैज्ञानिकों की टीम ने HPH-15 नाम के एक कंपाउंड को विकसित किया है। दावा किया जा रहा है कि ये मेटफॉर्मिन दवा की तुलना में रक्त शर्करा और वसा संचय को अधिक प्रभावी ढंग से कम करने में सहायक हो सकती है।
14 दवाओं पर लगा बैन
पश्चिम बंगाल फार्मा की 14 और दवाओं पर बैन लगा दिया गया है। नोटिस में डेक्सट्रोज इंजेक्शन, लेवोफ्लॉक्सासिन इन्फ्यूजन, मैनिटोल इन्फ्यूजन आईपी 20 ग्राम, ओफ्लॉक्सासिन इन्फ्यूजन, पीडियाट्रिक मेंटेनेंस इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन, पैरासिटामोल इन्फ्यूजन, सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन, रिंगर्स लैक्टेट सॉल्यूशन, रिंगर सॉल्यूशन जैसी दवाओं का उल्लेख है। दिसंबर में ही बंगाल औषधि नियंत्रण के क्षेत्रीय कार्यालय ने उसे 14 प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन बंद करने को कहा था।