स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

नयी वैक्सीन सालों पहले रोक सकेगी कैंसर

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। ब्रिटेन के वैज्ञानिक एक ऐसी वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो इस घातक बीमारी को 20 साल पहले ही रोक सकती है। वे नए कैंसर वैक्सीन के साथ चिकित्सा जगत में एक बड़ी सफलता हासिल करने के करीब हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी GSK के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं जो शरीर में अज्ञात कैंसर सेल्स का पता लगा सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वैक्सीन प्री-कैंसर स्टेज में ही कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करके उन्हें खत्म कर सकती है।

ओवेरियन कैसर के लिए भी वैक्सीन की तैयारी

उधर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार ओवेरियन कैंसर के लिए पहला टीका UK में विकसित किया जा रहा है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि टीके से इस घातक बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिल सकती है। इसकी मॉडलिंग उसी तरह से की गई है जैसा कि सर्वाइकल कैंसर की HPV वैक्सीन की है। अगर ये टीका परीक्षणों में सफल रहता है तो हर साल ओवेरियन कैंसर के कारण होने वाली लाखों मौतों को रोका जा सकता है।

54 फीसद की दर बढ़ रही डायबिटीज

देश में डायबिटीज की बीमारी 54 फीसद की दर से बढ़ रही है हालांकि यह बांगलादेश और पाकिस्तान से कम है। आगरा में हाल ही संपन्न रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया की UPCON-2025 में इस स्टडी का खुलासा हुआ। इसमें कहा गया है कि रहन-सहन से लेकर खानपान तक ठीक हो और रात में 12-14 घंटे तक लिवर को आराम दिया जाये तो इसका खरा नहीं रहता। जिन देशों में युद्ध, आर्थिक तंगी, आतंकवाद और अन्य वजह से अशांति है वहां 1064 की दर से बीमारी बढ़ रही है।

Related posts

कोरोना जंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान कहां खड़ा है?

Ashutosh Kumar Singh

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फैली रहस्यमयी बीमारी

admin

देश में कुल 525 हैं आयुष महाविद्याल!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment