स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आयुष के लिए NExT परीक्षा 2021-2022 बैच से प्रभावी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि आयुष के लिए राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट (NExT) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा। छात्रों की चिंताओं की समीक्षा के लिए इस संबंध में गठित समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया है। समिति की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव शर्मा ने की थी।

लाइसेंस के लिए जरूरी है परीक्षा

उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद राज्य या राष्ट्रीय रजिस्टर में लाइसेंस और नामांकन के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है। ऐसे इंटर्न जिन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, लेकिन NExT में अर्हता प्राप्त कर लेते हैं, वे एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ही राज्य या राष्ट्रीय पंजीकरण बोर्ड में पंजीकरण कर सकेंगे। इस अभियान में 4.5 लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें 1,35,000 छात्र, 20,000 स्नातकोत्तर छात्र, 18,000 शिक्षक और 3 लाख चिकित्सक शामिल हैं। मंत्री ने आगे कहा कि इस अभियान का लक्ष्य पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।

Related posts

आयुर्वेद आहार अब FSSAI मार्का होंगे, सरकार ने दी मंजूरी

admin

नेशनल डॉक्टर्स डे पर 2 जुलाई को स्वस्थ भारत का भव्य आयोजन

admin

उभरते फ्रीलांसरों को मिला मंच, गिग प्रदाता भी हुए शामिल

admin

Leave a Comment