स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

MBBS छात्रों के लिए अहम खबर दी NMC ने

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने MBBS उत्तीर्ण अंकों को 40 प्रतिशत तक कम करने के दिशानिर्देशों को वापस ले लिया है। उसने कहा है कि MBBS उत्तीर्ण अंकों में कट-ऑफ को 40 प्रतिशत तक कम करना संभव नहीं है। आयोग ने कहा कि विषय वस्तु पर गहन विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पिछले माह ही घटाया था पासिंग मार्क्स

इससे पहले सितंबर में आयोग ने दो पेपर वाले डठठै विषयों के लिए उत्तीर्ण अंक घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया था। आयोग ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्तीर्ण अंकों के संबंध में योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा (CBME) पाठ्यक्रम दिशानिर्देशों में संशोधन किया था। बता दें कि 1 सितंबर को आयोग द्वारा संशोधित CBME दिशानिर्देश जारी किए गए थे। आयोग ने कहा कि जिन विषयों में दो पेपर होते हैं, उम्मीदवारों को उक्त विषय में उत्तीर्ण होने के लिए कुल मिलाकर (दोनों पेपर एक साथ) न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि दिशानिर्देशों ने MBBS उत्तीर्ण अंकों को संशोधित किया, लेकिन कई छात्रों ने उत्तीर्ण अंकों को कम करने के कदम को एक अच्छा कदम बताया था।

Related posts

देश में रोज बढ़ रही JN.1 संक्रमितों की संख्या

admin

केन्द्र सरकार की अपील, स्वास्थ्य मद में अपने बजट का 8 फीसद खर्च करें राज्य सरकार

Ashutosh Kumar Singh

स्वदेशी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए आत्मविश्वास जगायें: स्वास्थ्य मंत्री

admin

Leave a Comment