स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

MBBS छात्रों के लिए अहम खबर दी NMC ने

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने MBBS उत्तीर्ण अंकों को 40 प्रतिशत तक कम करने के दिशानिर्देशों को वापस ले लिया है। उसने कहा है कि MBBS उत्तीर्ण अंकों में कट-ऑफ को 40 प्रतिशत तक कम करना संभव नहीं है। आयोग ने कहा कि विषय वस्तु पर गहन विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पिछले माह ही घटाया था पासिंग मार्क्स

इससे पहले सितंबर में आयोग ने दो पेपर वाले डठठै विषयों के लिए उत्तीर्ण अंक घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया था। आयोग ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्तीर्ण अंकों के संबंध में योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा (CBME) पाठ्यक्रम दिशानिर्देशों में संशोधन किया था। बता दें कि 1 सितंबर को आयोग द्वारा संशोधित CBME दिशानिर्देश जारी किए गए थे। आयोग ने कहा कि जिन विषयों में दो पेपर होते हैं, उम्मीदवारों को उक्त विषय में उत्तीर्ण होने के लिए कुल मिलाकर (दोनों पेपर एक साथ) न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि दिशानिर्देशों ने MBBS उत्तीर्ण अंकों को संशोधित किया, लेकिन कई छात्रों ने उत्तीर्ण अंकों को कम करने के कदम को एक अच्छा कदम बताया था।

Related posts

फार्मासिस्टों ने फूंका बिगुल,जनहित में कल करेंगे 1 घण्टा अधिक कार्य…

Vinay Kumar Bharti

रक्तदान अमृत महोत्सव 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक

admin

Artificial membrane inspired by fish scales may help in cleaning oil spills

Leave a Comment