स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

लू के दुष्प्रभावों से बचायें अपने बच्चों को, गाइडलाइन जारी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। इन दिनों भले कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान से गर्मी से थोड़ी राहत हो लेकिन गर्मी अभी गई नहीं। स्कूलों में भी समर वैकेषन नहीं हुआ लेकिन बच्चे तो आपके हैं। ऐसे में गर्मी और लू से बचाना तो आपको ही है। इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने लू के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए स्कूलों द्वारा बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।

10 खंडों में 58 सुझाव

मंत्रालय ने 10 खंडों में 58 सुझाव दिये हैं ताकि स्कूल जाने वाले बच्चे इन एहतियातों से लू के दुष्प्रभावों अपने को बचा सकते हैं। अभिभावकों को भी इन पर ध्यान देना होगा। इस गाइडलाइन में वे सभी बातें हैं जो आम अभिभावक भी जानते हैं लेकिन पूरा अमल बहुत कम ही लोग करते है। स्कूल प्रबंधन के लिए यह खास बन जाता है क्योंकि वहां अबोध से लेकर किषोर वय तक के छात्र आते हैं। मंत्रालय ने गाइडलाइन में जो जो 10 खंड बनासे है वे इस प्रकार है: स्कूलों में पढ़ाई के समय और दिनचर्या में संशोधन, आवागमन, निरंतर पर्याप्त पानी पीतेरहना, खाद्य पदार्थ और भोजन, आरामदायक कक्षा, यूनिफॉर्म, प्राथमिक उपचार की सुविधा, क्या करें- क्या न करें, परीक्षा केंद्र।:आवासीय विद्यालयों के लिए भी आवष्यक सलाह दिये गये हैं।

Related posts

विज्ञान महोत्सव में विज्ञान साहित्य महोत्सव का आयोजन भी

admin

पैथोलोजी जांच के लिए आयेगा सस्ता बायोसेंसर

admin

2030 तक हैजा समाप्त करने का लक्ष्य : डॉं. भारती

admin

Leave a Comment