स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अजमेर : मेडिकल स्टोर में छापेमारी से मचा हड़कम्प

अजमेर/नई दिल्ली
breakingकाफी समय से राजस्थान के फार्मासिस्ट एसोसिएशन ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट से दवाओं के अवैध कारोबार की शिकायत कर रहे थे ! एसोसिएशन ने शिकायत की थी अजमेर में बड़ी तादाद में दवाओं की अवैध विक्री की जा रही है ! मामले को संज्ञान में लेकर आज तड़के ही ड्रग इंपेक्टर ईश्वर सिंह यादव ने दलबल के साथ छापेमारी कर दी ! अचानक से हुई इस छापेमारी से दवा कारोबारियों में दहशत फ़ैल गई कई कारोबारी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए ! छापेमारी में कई दवा के नमूने लिए गए है सूत्रों के मुताबिक एच बी मेडिकल पर अवैध दवाओं का जखीरा मिला है ! फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के प्रवक्ता देवेन्द्र शर्मा ने औषधि नियंत्रण प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है वही केमिस्ट एसोसिएशन ने कार्रवाई को गलत बताते हुवे अधिकारियों पर आरोप जड़े हैं!

Related posts

मंकीपॉक्स: वैक्सीन पर स्वास्थ मंत्री से मिले पूनावाला

admin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, पीएम रहेंगे मैसूर में

admin

प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा हेल्थ रिस्क

admin

Leave a Comment