बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के एलान से कैंसर मरीजों को राहत
पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कैंसर मरीजों को राहत देते हुए घोषणा की है कि अब राज्य सरकार कीमोथेरेपी के साथ ही सर्जरी का खर्च भी उठायेगी। वे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में डे केयर सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने सर्जरी ब्लॉक के साथ 14 बेड के डे केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत भी की।
रेडियोथेरेपी का भी खर्च देगी सरकार
अस्पताल परिसर में पहुंचने के पहले उन्होंने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया एवं निर्माण का जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने कहा कि कीमोथेरेपी के साथ-साथ आने वाले दिनों में कैंसर मरीज के सर्जरी का खर्च भी सरकार उठाएगी। अभी 2477 कैंसर के मामलों का पता चला है। इनमें से अधिकांश को आगे के उपचार की आवश्यकता है। मरीजों का सारा इलाज जैसे सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
350 करोड़ की लागत से लगेंगे उपकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 350 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल में उपकरण लगाए जाएंगे। अगले साल मार्च में नए भवन का शुभारंभ होगा। कोशिश होगी कि उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएं। इसके साथ ही अक्टूबर से रेडियोथेरेपी की सेवा मिलेगी। इससे पहले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल में पिछले तीन वर्षों में 15 हजार से अधिक रोगियों का उपचार किया गया है।