स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अंगदान पर आधारित फिल्म ‘पलक’ का प्रदर्शन 13 जनवरी से

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। अंगदान पर आधारित हिंदी फिल्म ‘पलक’ 13 जनवरी को देशभर के करीब 150 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। भारत के अलावा के अलावा दुबई, लंदन, सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस आदि देशों में भी फिल्म रिलीज होगी।

मीडिया पार्टनर है स्वस्थ भारत मीडिया

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी रितेश श्रीवास्त्व ने दी है। मालूम हो कि स्वस्थ भारत मीडिया इस फिल्म का मीडिया पार्टनर है। उन्होंने बताया कि चित्रगुप्त आर्ट्स व युनिप्लेयर फिल्म्स प्रोडक्शन की इस प्रस्तुति के निर्देशक शैलेश श्रीवास्त्व हैं। फिल्म के निर्माता मधुप कुमार व अर्पित गर्ग, सह-निर्माता अनामिका श्रीवास्तव व श्वेता कुमारी हैं। लेखक हैं अंकुर खत्री। इसके कलाकार हैं शैलेन्द्र, मुस्कान खान, अतुल श्रीवास्तव, शीला शर्मा, तूलिका बनर्जी, पुनीता अवस्थी, विक्रम शर्मा, मोहित अवस्थी, अदिति दीक्षित, रविश सिंह आदि हैं। क्रिएटिव निर्देशक अरशद शिद्दीकी, कैमरा जयंता घोष व पंकज सोनी, म्यूजिक अशोक शिवपुरी व एस विकाश, गायक शीतल चौहान व एस विकाश, नृत्य सबा सग़ीर बारी, आर्ट हितेश पित्रोदा, एडिटर उमाशंकर मिश्रा व संदीप सिंह, ड्रेस नंदनी श्रीवास्त्व, मेकअप राजेंद्र कुमार ‘राजू’ व हुसैन, प्रोडक्शन कंट्रोल रवि गुप्ता, और मार्केटिंग हेड साहिल मालिक हैं।

Related posts

Health स्कूलों की वैश्विक रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर

admin

स्वास्थ्य सेवा के लिए व्यापक और एकीकृत पहुंच की जरूरत : धनखड़

admin

सूअर की किडनी लगा बंदर दो साल से जिंदा

admin

Leave a Comment