स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने लेह में आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने लेह के दुरबुक ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान वह मान और स्पंगमी के आंगनवाड़ी केंद्रों में गए। वे पोषण माह के अवसर पर इन आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा आयोजित पोषण मेले में भी शामिल हुए।

बच्चों की गतिविधियों की सराहना

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बच्चों के साथ बातचीत की। संवाद के दौरान मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), ICDS लेह ने केंद्रीय मंत्री को पोषण माह के दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों और केंद्रों पर दिए जाने वाले पूरक पोषण के बारे में जानकारी दी।

सीडीपीओ ने दी जरूरी जानकारियां

लेह के सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी के बच्चों में तीव्र कुपोषण प्रबंधन (SAM और MAM) के साथ ही एनीमिया की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

Related posts

Know Your Medicine कैंपेन में फार्मासिस्टों का अहम् योगदानः विनय कुमार भारती

Ashutosh Kumar Singh

कोविड-19 का सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव

Ashutosh Kumar Singh

Bimstec प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र से जुड़े करार को मंजूरी

admin

Leave a Comment