स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने लेह में आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने लेह के दुरबुक ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान वह मान और स्पंगमी के आंगनवाड़ी केंद्रों में गए। वे पोषण माह के अवसर पर इन आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा आयोजित पोषण मेले में भी शामिल हुए।

बच्चों की गतिविधियों की सराहना

अपने दौरे के दौरान मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बच्चों के साथ बातचीत की। संवाद के दौरान मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), ICDS लेह ने केंद्रीय मंत्री को पोषण माह के दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों और केंद्रों पर दिए जाने वाले पूरक पोषण के बारे में जानकारी दी।

सीडीपीओ ने दी जरूरी जानकारियां

लेह के सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी के बच्चों में तीव्र कुपोषण प्रबंधन (SAM और MAM) के साथ ही एनीमिया की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

Related posts

कुपोषण पर वार! पोषण मानचित्र बना रही है सरकार

Ashutosh Kumar Singh

Dr. A.K.Gupta conferred with Homoeo Bhushan Award 2024

admin

प्रधानमंत्री ने डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की

admin

Leave a Comment