नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर, विभिन्न राज्यों के योग शिक्षकों व प्रशिक्षकों ने आमंत्रित अतिथियों के रूप में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखी। इसके बाद इन सभी लोगों ने केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ बातचीत की।
कार्यों की हुई सराहना
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने योग के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए 291 योग शिक्षकों व प्रशिक्षकों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ आमंत्रित किया था। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने उनकी भूमिका की सराहना की। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि आप लोग जमीनी स्तर पर काम करते हैं, इसलिए समाज के निर्माण में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। हम आपको यहां देखकर बहुत खुश हैं। ।