स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

जांच में 111 दवाएं गुणवत्ता में फेल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नवंबर में 111 दवाएं मानकों पर खरी नहीं पाई गईं। जांच में दो दवाएं नकली मिलीं, जिनके उत्पादकों का कुछ पता नहीं है। इनके नमूने बिहार और गाजियाबाद से लिए गए थे। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने देशभर में दवा दुकानों से नमूने लिए थे। इनमें पैन 40 और ऑगमेंटिन 625 DUO नकलीं निकली। बिहार से पैन-40 नामक गैस की दवा मिली जिसका बैच नंबर 23443074 है। गाजियाबाद से एमोक्सिसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट (ऑगमेंटिन 625 डीयूओ) का नमूना नकली पाया गया है, जिसका बैच नंबर 824डी054 है।

45 दिन से ज्यादा हो एक्सपायरी डेट

खाद्य सुरक्षा नियामक (fssai) ने ऐसी चीजों की डिलीवरी पर रोक लगाने के लिए कहा है जिनकी एक्पसायरी डेट 45 दिन से कम बची है। इस आदेश का उद्देश्य इस तरह के प्रोडक्ट्स के रीयूज और रीब्रांडिंग को रोकना है। नियामक ने खाद्य व्यवसायियों से जरूरी डेटा इकट्ठा करना शुरू करने को कहा है ताकि सिस्टम पर लोड किया जा सके।

11 दवाओं के आयात पर रोक

अमरिकी दवा निर्माता कंपनी Vayatris की इंदौर इकाई में बन रही 11 दवाओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही यूएसएफडीए के अधिकारियों ने वहां दौरा किया था। अभी तक इस प्रतिबंध का मूल कारण पता नहीं लग सका है। दवा का नाम भी नहीं बताया जा रहा है। वहां टेगलेट और कैप्सूल बनाने का काम होता है।

Related posts

11 भाषाओं में बनेगी फिल्म ‘The Vaccine War’

admin

कम समय में रिकॉर्ड बना लिया आयुष्मान भव अभियान ने

admin

ड्रग कंट्रोलर के दफ्तर में लगी आग हादसा नहीं – विवेक मौर्य

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment