स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

रक्षा और रेलवे क्षेत्र में भी आयुष इकाइयां : सोनोवाल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। आयुष मंत्रालय ने रेलवे और रक्षा मंत्रालय को अपने साथ लेकर विस्तार का काम कर रही है। पांच रेलवे अस्पतालों में आयुष इकाइयों की स्थापनाहुई है जिसमे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी शामिल है।

37 छावनियों में आयुष ओपीडी

यह जानकारी आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। इसी तरह रक्षा मंत्रालय के साथ संबंध बना तो 12 AFMS (सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा) अस्पतालों और 37 छावनी बोर्ड अस्पतालों में आयुर्वेद ओपीडी की स्थापना हुई है। ये सुविधाएं जून 2022 के पहले सप्ताह से सफलतापूर्वक चल रही हैं।

चैंपियन सेवा क्षेत्र

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना चैंपियन सेवा क्षेत्र है। इस योजना के तीन घटक थे अर्थात आयुष सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व डेकेयर सेंटर की स्थापना, आयुष क्षेत्र में कौशल विकास और आयुष ग्रिड की स्थापना। तीनों क्षेत्रों में काम चल रहा है। आयुष सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व डेकेयर सेंटर की दिषा में मंत्रालय को आयुष अस्पतालों व केंद्रों की स्थापना के लिए 81 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें 03 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

Related posts

दिल्ली में लगे 83 शिविर, मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श और दवा वितरित

admin

कुल कोरोना टीकाकरण 5.31 करोड़ के पार हुआ

Ashutosh Kumar Singh

आयुष को मिला कोरोना को ट्रीट करने का अधिकार,भारत के इन राज्यों ने दी मंजूरी

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment