स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

CHGS के पैकेज दरों में सरकार ने किया संशोधन

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों (CHGS लाभार्थियों) के लिए पैकेज दरों को संशोधित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेफरल की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।

हर तरह के शुल्क बढ़े

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य संबंधी देखभाल से जुड़े विभिन्न घटकों की लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने OPD परामर्श शुल्क, ICU शुल्क और कमरे के किराए से संबंधित CHGS की पैकेज दरों को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव किया है।

आसान हुई रेफरल प्रक्रिया

रेफरल की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। पहले लाभार्थी को स्वयं CHGS वेलनेस सेंटर जाना पड़ता था और अस्पताल के लिए रेफरल लेना पड़ता था। लेकिन अब यदि लाभार्थी वेलनेस सेंटर जाने में असमर्थ है, तो वह अपनी ओर से किसी को अपने दस्तावेजों के साथ भेज सकता है। चिकित्सा अधिकारी दस्तावेजों की जांच के बाद लाभार्थी को अस्पताल जाने के लिए रेफर कर सकता है। इसके अलावा लाभार्थी वीडियो कॉल के जरिए भी रेफरल ले सकता है।

Related posts

रिकॉर्ड बनाया ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा ने, अब तक तीन करोड़ परामर्श

admin

भोपाल में 12वां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 22 अगस्त से

admin

असली हीरो बनें, हेमा मालिनी का संदेश

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment