स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

दिल्ली एम्स की साइबर सुरक्षा में सेंध का प्रयास

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कई महीने बाद एक बार फिर दिल्ली एम्स पर साइबर अटैक हुआ है हालांकि इस बार नुकसान नहीं कर पाए और देर शाम तक सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सका। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2.50 बजे एम्स के साइबर सुरक्षा पर मैलवेयर अटैक हुआ। इस अटैक को एम्स में तैनात साइबर सुरक्षा प्रणालियों से इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।

कुछ देर रहा प्रभावित

अब एम्स की ई-हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित है और सामान्य रूप से काम कर रही हं। हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित जरूर हुई। बता दें कि करीब छह माह पहले एम्स में साइबर अटैक हुआ था जिससे सारी सेवाएं प्रभावित हो गई थी। लंबे समय के बाद एम्स से अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत किया और धीरे-धीरे फिर से सेवाओं को सामान्य किया।

Related posts

कोरोना के फैलने में मोबाइल फोन का भी रहा योगदान

admin

Nimhans को मिला WHO नेल्सन मंडेला सम्मान

admin

वरदान हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क सर्जरी कैंप

admin

Leave a Comment