स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आंख के कैंसर का भारत में पहली बार हुआ इलाज

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। गुड़गांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने महिला की बाईं आंख से एक दुर्लभ और घातक ट्यूमर कोरॉइडल मेलेनोमा को सफलतापूर्वक निकालकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। महिला को एक आंख से धुंधला दिखने की शिकायत थी। ऐसा कैंसर दस लाख में 5 से 7 रोगियों में होता है। यह भले ही हल्का लगे पर शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है इसलिए इसका तुरंत इलाज करना महत्वपूर्ण है। भारत में पहली बार फोर्टिस अस्पताल ने उसेे प्लाक ब्रैकीथेरेपी दी जो रेटिनल आई ट्यूमर उपचार है।

एम्स में 29 हजार पदों पर बहाली

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि पिछले छह महीनों में विभिन्न एम्स में 29 हजार पदों पर भर्ती हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सभी एम्स सुचारु रूप से काम करें। मंत्री ने लोकसभा को बताया कि नियुक्ति रोटेशन के आधार पर हो रही है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी के पद भी शामिल हैं।

Related posts

NeXT परीक्षा स्थगित की स्वास्थ्य मंत्रालय ने

admin

गगनयान टेस्ट व्हीकल स्पेस फ्लाइट 21 अक्टूबर को

admin

यूपी के फार्मा-आंदोलन के समर्थन में आया स्वस्थ भारत अभियान, लिखा यूपी के सीएम को पत्र, फार्मासिस्टों के मांग को जल्द पूरा करने की मांग

Leave a Comment