स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भारत में 834 लोगों पर एक डाॅक्टर : NMC

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि भारत में कितने डॉक्टर हैं और इनकी संख्या का क्या अनुपात है। यह खुलासा लोकसभा में पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने किया था। अभी भारत में 834 लोगों पर एक डाॅक्टर है।

5.65 लाख आयुष डाॅक्टर भी

इस रिपोर्ट के हिसाब से भारत में जून 2022 तक स्टेट मेडिकल काउंसिल और नेशनल मेडिकल कमीशन में 13 लाख 8009 एलोपैथिक डॉक्टर रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में रजिस्टर्ड डॉक्टर और 5.65 लाख आयुष डॉक्टर्स में 80 फीसद के एक्टिव होने को भी ध्यान में रखा जाए तो भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात काफी सही है।

मेडिकल काॅलेज और सीटें बढ़ीं

रिपोर्ट के अनुसार भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात WHO के मानक से काफी अच्छा है। WHO का अनुपात 1/1000 है। इसके अलावा देश में 34.33 लाख पंजीकृत नर्सिंग कर्मी और 13 लाख सहयोगी और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर भी हैं जो मरीजों के इलाज में मदद कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में 82 फीसद की वृद्धि हुई है जो 2014 से पहले 387 से बढ़कर अब 706 हो गई है। इसके अलावा एमबीबीएस सीटों में 112 फीसद की बढ़ोतरी हुई है जो 2014 से पहले 51,348 से बढ़कर एक लाख 8940 हो गई है।

Related posts

कोरोना से भयभीत न हों भयावहता को समझें

Ashutosh Kumar Singh

‘मन की बात-91 में छा गई शहद की मिठास

admin

तैयार रहे दुनिया जानलेवा महामारी से : WHO की चेतावनी

admin

Leave a Comment