स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

स्कूली बच्चों को पोषक आहार देने के लिए पूर्वोत्तर का पहला स्थायी फ़ूड बैंक शिलचर में खुला

स्वाती शाकम्भरी

शिलचर. 07 जुलाई. स्कूली बच्चों को पोषक आहार देने के लक्ष्य के साथ पूर्वोत्तर के पहले और देश के 14वें स्थायी फ़ूड बैंक का आज शिलचर में उद्घाटन किया गया. इन्डिया फ़ूड बैंकिंग नेटवर्क (IFBN) की इस परियोजना को शिलचर में रोटरी क्लब ऑफ़ शिलचर के माध्यम से संचालित किया जाएगा. आईबीएफएन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वन्दना सिंह ने इस अवसर पर बताया कि इस परियोजना के तहत चुनिन्दा स्कूलों में सुबह के समय बच्चों को पोषक आहार नाश्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए शिलचर के 4 स्कूलों का चयन किया जा चुका है, अन्य स्कूलों की खोज जारी है. परियोजना के तहत रोटरी क्लब के माध्यम से कोलकाता में पिछले वर्ष 2600 स्कूली बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराया जा चुका है.

इस मौके पर वंदना सिंह ने कहा कि इस समय भूख से लड़ने के साथ साथ पोषक भोजन उपलब्ध कराना भी बड़ी चुनौती है और इस दिशा में व्यापक पहल की जरूरत है. आईबीएफएन इस दिशा में मदद के लिए सरकार, गैर सरकारी संगठनों, कोर्पोरेट जगत आदि सभी के साथ मिलकर काम कर रही है. स्थायी फ़ूड बैंक शिलचर से पहले दिल्ली, नोएडा, गाजिअबाद, मोहाली, गुडगांव, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पटना में  कार्यरत हैं. इसकी शुरुआत २००९ में दिल्ली से की गयी थी.

Related posts

कोविड-19 संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील किडनी रोगी

Ashutosh Kumar Singh

नेत्रहीनों के इस गुण का पता लगाया वैज्ञानिकों ने

admin

मिठास की इन लाखों देवियों को मौत से कौन बचायेगा!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment