स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की पीएम ने की समीक्षा

नई दिल्ली/5.8.18
भारत सरकार अपनी योजनाओं  को  धरातल पर लाने  के लिए बहुत सक्रीय हो चुकी है। इसी कड़ी में कल प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के शुरूआती तैयारियों की समीक्षा की।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के शीर्ष अधिकारियों ने राज्यों में तैयारियों और योजना से जुड़े तकनीकी आधारभूत संरचना के विकास सहित विभिन्न पहलुओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
गौरतलब है कि क इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।  इसके तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अप्रैल में प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आयुष्मान भारत के तहत पहले ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन किया था।

Related posts

देश भर में एक घंटे का स्वच्छता अभियान चला

admin

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कोविड-19 का पता लगाएंगे भारतीय वैज्ञानिक

Ashutosh Kumar Singh

तरनी फाउंडेशन फॉर लाइफ के पदाधिकारी केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा से मिले, जनऔषधि मित्र टी-शर्ट का हुआ लोकार्पण

Leave a Comment