स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 नीचे की कहानी / BOTTOM STORY समाचार / News

कोविड-19 काल में माँ की भूमिका निभा रहा है शुद्ध मिल्क

कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीबोंं के बच्चों को हो रहा है। इस परेशानी को दूर कर रहा है शुद्ध मिल्क।

लखनऊ/ अतुल मोहन सिंह
कोविड-19 के संकट से सबसे अधिक गरीब परिवारों के बच्चे प्रभवित हो रहे हैं। बड़ों को भोजन की व्यवस्था तो जिला प्रशासन और अन्य संस्थाओं की ओर से हो जाता है। बच्चों को दूध आदि की कोई इंतजाम नहीं है। इसी कमी को दूर करने के लिए शुद्ध दूध सराहनीय प्रयास कर रहा है। कंपनी सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरिये 200 लीटर दूध और 250 लीटर दही मलिन बस्तियों और जरूरतमंद बच्चों के बीच मुफ़्त वितरित कर रहा है।

‘हमने फ़ैसला लिया कि जब तक करोना का संकट ख़त्म नहीं हो जाता हम सरकार के सहयोग और बच्चों को बचाने के लिए रोज़ाना मलिन बस्ती में दूध और दही का मुफ़्त वितरण करते रहेंगे। ‘ – पीयूष उपाध्याय, चेयरमैन शुद्ध मिल्क के शब्द

शुद्ध मिल्क कम्पनी के चेयरमैन पीयूष उपाध्याय ने बताया कि, देश के लोगों के बीच ही हम सब अपना व्यापार करते हैं। यदि हम बुरे वक़्त में हम देश के काम नहीं आ सके तो यह अन्याय होगा। जानकारी के अनुसार मालिन बस्तियों में राशन तो बंट रहा था। दिहाड़ी मजदूरों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करवाए जा रहे थे, पर उनके बच्चों को दूध मिलना दूर की कौड़ी हो गया था। दिहाड़ी मजदूर पैसा न होने की वजह से रोज़ाना दूध ख़रीदने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में हमने फ़ैसला लिया कि जब तक करोना का संकट ख़त्म नहीं हो जाता हम सरकार के सहयोग और बच्चों को बचाने के लिए रोज़ाना मलिन बस्ती में दूध और दही का मुफ़्त वितरण करते रहेंगे। हम लोग अगर एक होकर सरकार की सहयता करेंगे तो ग़रीबी के साथ ही कोरोना से भी लड़ पाएंगे।
 

Related posts

झारखंड के फार्मासिस्ट अंजन प्रकाश से पीएम ने की लंबी बातचीत

कोरोना योद्धाः बिहार के इस एएसपी ने बदल दी जिले की तस्वीर

Ashutosh Kumar Singh

दिल्ली के डॉ. आर. कान्त को मिला लिजेंड्री होम्योपैथ अवार्ड

admin

Leave a Comment