स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

भागलपुर में डॉक्टरी की पढ़ाई अब हिंदी में

पटना/नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब MBBS की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। हाल ही स्वास्थ्य मंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसे नए सत्र से ही लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार हिंदी में MBBS की पढ़ाई कराने वाला मध्य प्रदेश के बाद दूसरा राज्य बन जाएगा। इसकी किताबें भी हिंदी में होंगी।

एक घंटे में होगा ब्रेन ट्यूमर का इलाज

ब्रेन ट्यूमर की स्थिति हो तो सर्जरी में 6 से 8 घंटे तक का वक्त लग जाता है लेकिन अब भारत में एक ऐसी चमत्कारकि मशीन आ गई है, जिससे यह सिर्फ एक घंटे में हो सकेगा। इतना ही नहीं, उसी दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। फोर्टिस अस्पताल ने इसके के लिए दक्षिण एशिया की पहली गामा नाइफ एस्प्रिट रेडियो मशीन मंगाई है जिससे यह संभव होगा।

चीन ने बनाया सबसे छोटा सेंसर

चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा ब्रेन सेंसर बनाया है जिसका आकार सरसो के दाने से भी छोटा है। यह मस्तिष्क की चोटों या कैंसर से पीड़ित रोगियों की निगरानी के तरीके को बदल सकता है। इसे मस्तिष्क में इंजेक्ट किया जा सकता है। परीक्षणों से पता चलता है कि यह वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले सेंसर की तुलना में अधिक सटीकता से काम कर सकता है। नेचर जर्नल में छपी रिपोर्ट में यह जानकारी आयी है।

Related posts

तीन राज्यों में बच्चों में Measles के मामले बढ़े, केंद्र भेजेगी टीम

admin

When we let go…

Ashutosh Kumar Singh

भारत अभी भी पोलियो मुक्त देश बना हुआ है

Leave a Comment