नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। नकली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और पश्चिम बंगाल के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने कोलकाता में एक थोक परिसर से कैंसर, मधुमेह की नकली और अन्य दवाएं जब्त की गईं। इसकी कीमत 6.60 करोड़ है। इस सिलसिले में फर्म की मालकिन को गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार में भी छापेमारी
उधर हरिद्वार के बेलड़ी साल्हापुर में पुलिस ने छापेमारी कर 50 लाख की नकली दवा समेत फिनिश्ड-अफिनिश्ड प्रोडक्ट एवं रैपर बरामद किए हैं। इसमें इंटास का ग्लोबुसल इंजेक्शन, टोरेंट शेलकम सिरप, यूनिंजाइम, सिप्ला का केटोसिप शैम्पू, हिमालया का लिव- 52 आदि बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से नकली दवाइयां बेच रहे मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
अमेरिका: लेज चिप्स में मिली शिकायत
लेज चिप्स बनाने वाली अमेरिका की नामी स्नैक कंपनी फ्रिटो-ले (Frito-Lay) ने हाल ही में अपने Classic फ्लेवर के चिप्स को वापस मंगाने का फैसला किया है। इसका कारण एलर्जी होना बताया गया है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने चेतावनी दी है कि इन चिप्स में दूध या उससे जुड़े एलर्जी वाले एलिमेंट मौजूद हो सकते हैं जो सेंसिटिव लोगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इस ब्रांड के पैकेट का रंग पीला होता है।