नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक और उत्तर प्रदेश में दो अत्याधुनिक माइक्रोबायोलॉजी फूड टेस्टिंग लैब्स (MFTL) स्थापित करा दिया है जिसका लोकार्पण हाल ही हुआ है। इनमें एक लखनऊ और एक मेरठ में है। इसके अलावा यूपी में 18 मोबाइल फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (FSW) भी समर्पित किए। लक्ष्य है अंतिम मील तक खाद्य सुरक्षा।
आंध्र में 8 प्रोजक्ट लाॅन्च
ABDM के सौ माइक्रोसाइट्स प्रोजेक्ट के तहत हाल ही विशाखापत्तनम में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला के दौरान NHA नेतृत्व की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आठ माइक्रोसाइट्स लॉन्च किए गए। टीम को विकास भागीदार के रूप में PATH और इंटरफेसिंग एजेंसियों के रूप में BavyaHealth और EntroLabs का साथ मिला है।