स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

मां ब्लड सेंटर ने मनायी दूसरी वर्षगांठ

पटना (स्वस्थ भारत मीडिया)। मां वैष्णोदेवी सेवा समिति के अनुषंगी संगठन मां ब्लड सेंटर ने अपनी दूसरी वर्षगांठ का यहां आयोजन किया। इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, सहकारिता सचिव दीपक कुमार सिंह एवं औषधि नियंत्रक उदय शंकर सहित कई रक्तदानी व समाजसेवी उपस्थित थे। राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुभकामना संदेश का पाठ भी हुआ। मंच से अतिथियों ने सेंटर के कार्यों की प्रशंसा की। दो साल के दौरान सेंटर द्वारा 7959 रक्तवीरों/ रक्तवीरांगनाओं से 10598 ब्लड यूनिट जमा किया गया और इसे 7376 जरूरतमंदों तक मुफ्त पहुंचाया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से दानापुर के कुष्ठ रोगियों के बीच मौसमी फलों का वितरण किया गया। सेंटर ने दुर्लभ ब्लड ग्रुप को दूसरे राज्य से मंगवाकर भी मरीज को उपलब्ध कराया है।

Related posts

पर्ची पर साफ और स्पष्ट लिखा करें डॉक्टर

admin

वैक्सीनेशन ने बचाई 60 फीसदी कोरोना मरीजों की जान

admin

मोबाइल फोन से आंखों की रोशनी को खतरा

admin

Leave a Comment