स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

अगले महीने से बढ़ जायेंगी दवा की कीमतें

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। अप्रैल से 800 दवाओ की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। इनमें पेन किलर, एंटीबायोटिक, एंटी इन्फेक्शन की दवाएं भी है। इससे पहले 2022 में दवाओं की कीमत 12 और 10 फीसद बढ़ी थी। बताया जा रहा है कि दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी की मंजूरी साल में एक ही बार दी जाती है। फार्मा इंडस्ट्री ने दवा बनाने में लागत की वजह से इन दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग की थी।

32 दवाओं की बिक्री पर रोक

दवाओं की जांच में आयुर्वेद की 10 और में एलोपैथी की 22 दवाओं की मिलावट पाई गई है। प्रशासन ने इन सभी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें लिवर की प्रचलित दवा लिव-52 भी शामिल है। इसमें मंडूर भस्म व दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। मिलावट की शिकायत प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड, आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक, ग्लीम्पैराइड, सिलिडिनाफिल आदि में भी मिली है।

Related posts

झारखंड के खूंटी में ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान

admin

मिट्टी को स्थिर रखने के लिए बैक्टीरिया आधारित पद्धति विकसित

admin

ट्रायल के दौर में निपाह वायरस से बचाने वाली वैक्सीन

admin

Leave a Comment