नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। दिल्ली में रहने वाले भी अब पात्रता पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाते हुए 10 लाख सालाना के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे। इसमें केंद्र से पाँच और दिल्ली सरकार की ओर से पाँच लाख रुपए शामिल होंगे। अन्य राज्यों में 5 लाख रुपए तक का है। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने इस योजना को लागू न कर मोहल्ला क्लीनिक नाम की योजना चलाई थी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है।
पहले माह एक लाख आयुष्मान कार्ड
रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान योजना लागू होने के पहले चरण में 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएँगे। विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने एलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा। जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना का कार्ड है, उनके कार्ड सबसे पहले बनाए जाएँगे। राशन कार्ड की श्रेणी में ये सबसे नीचे आते हैं। इन परिवारों को 35 किलो राशन हर माह दिया जाता है। उनके बाद बीपीएल कार्ड धारकों की बारी आएगी। इस योजना के लिए सरकार ने 2144 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के वक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के तहत दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया गया था। उलटा इस योजना के तहत दिए जा रहे हेल्थ कवर पर सवाल उठाए गए थे।
बंद होंगे मोहल्ला क्लीनिक
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करेगी। उन्होंने बताया था कि इसका लक्ष्य एक महीने के भीतर एक लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए नामांकित करना है। श्री सिंह ने यह भी कहा था कि किराए की इमारतों में स्थापित लेकिन काम नहीं कर रहे मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे और उनके स्थान पर सरकारी ज़मीन पर नए क्लीनिक खोले जाएंगे। उनके अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में करीब सात मोहल्ला क्लीनिक किराए के परिसर से चल रहे हैं। करीब 160 ऐसे क्लीनिक, जो किराए की इमारतों से संचालित हो रहे हैं और ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
इन्हें मिलेगी आयुष्मान योजना की सुविधा
दिल्ली में राशन कार्ड के साथ दिल्ली के आधार कार्ड धारक, 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY) धारक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। दिल्ली में रह रहे बिना कार्ड वालों को आयुष्मान योजना में शामिल होने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल ऐसे परिवार वालों के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन गरीब परिवारों को शामिल करने के लिए योजना बनाई जा सकती है। उसके बाद ही उन्हें आयुष्मान की योजना मिल सकती है। अभी दिल्ली में 66,281 परिवार हैं और लाभार्थी होंगे 2,72,248 लोग। दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे मैक्स, मेंदाता, अपोलो सहित बड़े अस्पतालों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के लिए 30 फीसद का टैरिफ दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सामान्य अस्पताल व नर्सिंग होम के मुकाबले इन्हें दी जाने वाली दर 25 से 35 फीसद तक ज्यादा हो सकती है, जबकि अन्य अस्पतालों की दर देश के अन्य राज्यों की तरह होने का अनुमान है।