स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

झारखंड में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रांची में एम्स की स्थापना तथा छह जामताड़ा, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह तथा खूंटी में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की तैयारी की है। इसके अलावा रांची में मेडिको सिटी की स्थापना के लिए 3,781 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

कर्नाटक में मिला मंकीपॉक्स का मामला

कर्नाटक में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दुबई से आया एक शख्स जांच में वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि दुबई से आया 40 साल का एक शख्स जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक में इस साल मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है। यह शख्स बीते 19 साल से दुबई में रह रहा था और 17 जनवरी को कर्नाटक के मंगलुरु आया था।

गरीब देशों को दवा नहीं देगा अमेरिका

एचआईवी-मलेरिया की दवाएं गरीब देशों को भेजने पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। ट्रंप प्रशासन ने USAID द्वारा समर्थित देशों में एचआईवी, मलेरिया और तपेदिक के लिए जीवनरक्षक दवाओं और नवजात शिशुओं के लिए चिकित्सा सप्लाई को रोकने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के साथ काम करने वाले ठेकेदारों और साझेदारों को तुरंत काम बंद करने के लिए ऐसे मेमो मिलने लगे हैें।

 

Related posts

टीबी मुक्त भारत अभियान की National Ambassador बनीं दीपा मलिक

admin

BHU में हेल्थकेयर @ 2047 पर गोष्ठी आयोजित

admin

कोविड-19 से कैसे लड़ रहा है हमारा पड़ोसी बांग्लादेश

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment