स्वस्थ भारत मीडिया
विज्ञान और तकनीक / Sci and Tech

शोधकर्ताओं ने विकसित किया कोरोना वायरस एंटीबॉडी डेटाबेस

नयी दिल्ली। एक नये अध्ययन में भारतीय शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सक्षम एंटीबॉडी का एक ऑनलाइन डेटाबेस विकसित किया है। Ab-CoV नामक इस डेटाबेस में शामिल एंटीबॉडी नमूने बाइंडिंग एफिनिटी और न्यूट्रलाइजेशन प्रोफाइल जैसी महत्वपूर्ण विशेषताओं से लैस हैं। एंटीबॉडी इंजीनियरिंग और इम्यून एस्केप विश्लेषण में यह उपयोगी है, जो कोरोना वायरस के नये वेरिएंट के खिलाफ चिकित्सीय रणनीति विकसित करने में महत्वपूर्ण संसाधन हो सकता है। रसायन, बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जेंस, कवक, विषाक्त तत्व या अन्य हानिकारक पदार्थ, जो शरीर में प्रविष्ट कर रोग का कारण बनते हैं, एंटीजन कहलाते हैं। वहीं, शरीर द्वारा उत्पन्न विशिष्ट प्रोटीन, जिसे एंटीबॉडी या इम्युनोग्लोबुलिन कहा जाता है, एंटीजन से लड़ने में मदद करते हैं।

प्रभावी दवा का विकास संभव

इस डेटाबेस में अब तक पहचाने जा चुकी कोविड एंटीबॉडी के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दर्ज हैं। इनमें एंटीबॉडी के स्रोत, वायरल प्रोटीन और वायरस रूपों सहित तमाम जानकारियाँ शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि Ab-CoV  सार्स-कोव-2 के नये रूपों के खिलाफ प्रभावी दवाओं के विकास में भी कारगर भूमिका निभा सकता है।

प्रोटीन संरचनाओं को देखने का विकल्प भी

IIT मद्रास के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किए गए इस डेटाबेस में, कोरोना वायरस संबंधी 1780 एंटीबॉडी, 211 नैनोबॉडी, और हाफ मैक्सिमल इन्हिबिटरी कन्सन्ट्रेशन, हाफ मैक्सिमल इफेक्टिव कन्सन्ट्रेशन एवं बाइंडिंग एफिनिटी पर 3200 डेटा-प्वाइंट्स शामिल हैं। शोधकर्ता प्रोफेसर एम. माइकल ग्रोमिहा ने कहा-स्पाइक प्रोटीन-एंटीबॉडी कॉम्पलैक्सेज की संरचनात्मक विशेषताओं एवं बाइंडिंग एफिनिटी के बीच संबंधों के बारे में समझ विकसित करने और एंटीबॉडी पुनरुत्पादन में Ab-CoV  डेटाबेस का उपयोग पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा-Ab-CoV  में सर्च और डिस्प्ले विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता एंटीबॉडी के नाम, वायरल प्रोटीन एपिटोप, न्यूट्रलाइज़्ड वायरल स्ट्रेन, एंटीबॉडी और नैनोबॉडी के आधार पर संसाधित डेटा को सीधे खोज और डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें 3डी मॉडल में एंटीबॉडी या वायरल प्रोटीन संरचनाओं को देखने का विकल्प भी है।

Ab-CoV एंटीबॉडी का एक संपूर्ण भंडार

IIT मद्रास की शोधकर्ता डॉ वाणी जानकीरमन ने कहा-Ab-CoV  एंटीबॉडी का एक संपूर्ण भंडार है, जो न केवल सार्स-कोव-2, बल्कि इसके परिवार के अन्य सदस्यों एवं मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) वायरस के अध्ययन के लिए भी विशिष्ट है। यह रिपॉजिटरी कोरोना वायरस में अलग-अलग न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडी के बीच तुलनात्मक अध्ययन में मदद करेगी। इस तरह के प्रयास से अंततः मौजूदा और उभरते वायरल वेरिएंट के प्रति इन एंटीबॉडी की प्रभावकारिता का पता लगाने में मदद मिलेगी। स्टडी से जुड़े शोधकर्ताओं में डॉ. पुनीत रावत, दिव्या शर्मा, डॉ. आर. प्रभाकरन, फातिमा रिधा, मुग्धा मोहखेडकर, भूपत एवं ज्योति मेहता शामिल हैं। यह अध्ययन शोध पत्रिका बायोइन्फोर्मेटिक्स में प्रकाशित किया गया है।

इंडिया साइंस वायर से साभार

Related posts

जमीनी नवाचारों को सशक्त बनाने में विज्ञान-प्रौद्योगिकी की अहम् भूमिका

admin

खारे पानी को पेयजल में बदलने वाला सौर-आधारित संयंत्र

admin

प्रिंटिंग-स्याही की गुणवत्ता बढ़ाने की नयी तकनीक विकसित

admin

Leave a Comment