स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल बेंगलूरु में खोलेगा दूसरा अस्पताल

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। जापान की टोयोटा त्सुशो कॉरपोरेशन (टीटीसी) और सेकॉम मेडिकल सिस्टम बेंगलूरु में 1,000 करोड़ के अनुमानित निवेश से साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल की भागीदारी में 500 बेड वाला अस्पताल स्थापित करेंगी। करीब 6 लाख वर्ग फुट वाला यह नया अस्पताल बनसवाडी में स्थापित किया जाएगा। यहां दो भागीदार पहले से ही साकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल अस्पताल चलाते हैं। इस नए अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकियां और इंडो-जापान आर्कीटेक्चरल डिजाइन शामिल होंगी।

AI से टीबी मरीजों की पहचान

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम आधारित जांच से टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या का पता चल रहा है। साथ ही 30-40 फीसद ऐसे मरीजों की पहचान भी हो रही हैं जिन्हें इसका पता नहीं है और वे उसका इलाज नहीं करा रहे थे। मेडिकल इमेजिंग और डायग्नोस्टिक्स के लिए AI आधारित समाधान प्रदान करने वाली मुंबई की प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी Cure AI ने इंडिया हेल्थ फंड (IHF) के साथ मिलकर फरवरी 2020 से अबतक भारत के 139 स्वास्थ्य केंद्रों पर QXR उपकरण लगाए हैं। यह AI के जरिये टीबी की जांच करती है।

Related posts

डायबिटीज, इन्फेक्शन जैसी बीमारियों की 41 दवाओं के घटेंगे दाम

admin

समाधान परक पत्रकारिता समय की मांगः प्रो.के.जी.सुरेश

Ashutosh Kumar Singh

एसिड अटैक पीड़िता पूजा के मामले में हरकत में आई हरियाणा सरकार, न्याय की आस बढ़ी!

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment