स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

केंद्रीय अस्पतालों में विशेष हीटवेव यूनिट्स जल्द

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश भर में लू की स्थिति और लू से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अस्पताल हीटवेव से प्रभावित लोगों को सर्वाेत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही श्री नड्डा ने केंद्र सरकार के अस्पतालों में विशेष हीटवेव यूनिट्स शुरू करने का भी निर्देश दिया।

एडवाइजरी जारी

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार गर्मियों के तापमान के देखे गए ट्रेंड के अनुरूप देश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ही रहने वाला है। अत्यधिक गर्मी से होने वाले के स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभागों को तैयारी और समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (NPCCHH) के तहत राज्य नोडल अधिकारियों को कई अन्य जरूरी उपाय भी करने होंगे।.

Related posts

Global Initiative on Digital Health हुआ लॉन्च

admin

फिनलैंड में बर्ड फ्लू वैक्सीन लगाने की तैयारी

admin

संसदीय समिति ने लगाई स्वास्थ्य मंत्रालय को फटकार

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment