स्वस्थ भारत मीडिया
नीचे की कहानी / BOTTOM STORY

बच्चों को मोबाइल दिखाकर खाना खिलाने से होंगे कई नुकसान

मीरा टैगोर

नयी दिल्ली। ‘क्या करूं बच्चा खाना खाता ही नहीं, इसलिए मोबाइल में वीडियो चला देती हूं। इस बहाने वह कुछ खा तो लेता है। मुझे भी तसल्ली हो जाती है।’ हाल के सालों में आपने ज्यादातर मांओं के मुंह से इस तरह की लाइनें सुनी होंगी। आजकल ज्यादातर घरों में महिलाएं अपने बच्चे को खाना खिलाने के लिए मोबाइल का सहारा लेती हैं। फिर चाहे बच्चा किसी भी उम्र का क्यों न हो। असल बात तो ये है कि अगर बच्चा मोबाइल देखते हुए खाना खाता है, तो इसका उसकी मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे बच्चों को इसका एडिक्शन हो सकता है।

कम खाना या ज्यादा खाना

जब हमारा ध्यान खाने पर होता है, तो हमें पता होता है कि हमें कितना खाना है और क्या खाना है। वही, अगर मांएं अपने बच्चे को खाना खिलाते समय मोबाइल दिखाती हैं, तो बच्चों को यह समझ नहीं आता है कि उन्हें कितना खाना खाना है। इस कारण वे कई बार बहुत कम खाना खाते हैं या फिर ओवर ईटिंग कर बैठते हैं। यहां तक कि कई बार बच्चों को यह भी नहीं पता होता है कि वे क्या खा रहे हैं।

खाना का स्वाद नहीं पता चलता

खाना मुंह में लेते ही हमें सबसे पहले उसका स्वाद का अंदाजा होता है। हमें समझ आता है कि हम जो खा रहे हैं, वह हमें पसंद है या नहीं। जबकि, छोटे बच्चे को मोबाइल दिखाकर खिलाने के कारण उसे यह समझ नहीं आता है कि वह जो खा रहा है, वह स्वादिष्ट है या नहीं। आपने अक्सर देखा होगा कि मोबाइल देखते हुए बच्चे ज्यादातर चीजें खा लेते हैं। फिर चाहे उन्हें नापसंद ही क्यों न हो। रोजाना मोबाइल दिखाकर खाना खिलाना बच्चों के टेस्ट बड के लिए सही नहीं है।

परिवार के साथ बातचीत न होना

यही कोई एक दशक पहले तक पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खाता था। डिनर का टाइम एक तरह से फैमिली टाइम होता था। इस दौरान सभी फैमिली मेंबर्स मिलकर ढेरों बातचीत करते थे, अपनी समस्याओं का समाधान खोजते थे। इस तरह फैमिली बॉन्ड भी स्ट्रॉन्ग होता था। लेकिन, अब डिनर के टाइम इस तरह की बातें देखने को कम मिलती हैं। अगर आप बच्चे को इसी तरह खाना खिलाते वक्त मोबाइल दिखाते रहेंगे, तो वे लंच या डिनर के समय कभी भी अपनी मां के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू नहीं करेंगे और फैमिली बॉन्ड को समझ नहीं सकेंगे।

बच्चे को खाना खिलाते वक्त ऐसा करें

पेरेंट्स को चाहिए कि वे कभी भी अपने बच्चे को खाना खाते समय मोबाइल न दे। इसके बजाय इन उपायों को आजमा सकते हैं-जैसे बच्चे को खाना खिलाते वक्त उससे ढेर सारी बातें करें, जब खुद भूख लगे, तभी उसे खाना खिलाएं, अगर खाना खाते समय मोबाइल देखने की जिद करे, तो इसे इग्नोर करें, खाने में क्या पसंद है, इस संबंध में बच्चे से बातचीत करें, आप स्वयं कभी भी खाना खाते समय मोबाइल न देखें। ध्यान रखें, बच्चे हमेशा अपने पेरेंट्स को ही फॉलो करते हैं।

साभार

Related posts

सूरज की आग एवं व्यवस्था की मार से झुलसते मासूम

इंसेफलाइटिस नहीं, अव्यवस्था से मर रहे हैं नौनिहाल

Ashutosh Kumar Singh

3 ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

admin

Leave a Comment