स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

तीसरा लोकनिर्मला सम्मान लोक गायिका शारदा सिन्हा को

लखनऊ । भारत की लोक संस्कृति की सेवा हेतु अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित लोकनिर्मला सम्मान इस बार बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को मिलने वाला है।

गीतों में माटी की महक

इस बात की जानकारी देते हुए लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपने फेसबुक पर लिखा कि, ‘शारदा सिन्हा ऐसा नाम है जिनका होना ही, अपनी माटी, बोली, बानी का होना है। वे न केवल सबकी आदरणीया रही हैं, बल्कि भोजपुरी-मैथिली का गौरव भी रही हें। बिहार और यूपी से लेकर दिल्ली-मुंबई, जहां तक छठ पूजा होती हैं, उनके गाये छठ गीत गूंजते रहते हैं। उनकी गायकी में माटी की महक सुवासित होती रहती है। ऐसी संस्कृति-कोकिला श्रद्धेया शारदा सिन्हा को तृतीय लोकनिर्मला सम्मान 25 मार्च को संगीत नाटक अकादमी प्रांगण, गोमतीनगर, लखनऊ में दिया जाने वाला है।’

पद्म विभुषण शारदा सिन्हा जी को यह सम्मान मिलने की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब बधाइयां मिल रही है।

Related posts

2035 तक अपना स्पेस स्टेशन….ऑस्ट्रेलिया में cow therapy

admin

ABDM के तहत अब शीघ्र ओपीडी पंजीकरण संभव

admin

कोरोना की मार से बेहाल बिहार का क्या होगा?

Ashutosh Kumar Singh

Leave a Comment